अवैध महुआ शराब परिवहन व बिक्री करते पकड़ाये.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना- पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में होने वाले आसन्न चुनाव के मद्देनजर पुलिस एहतियात के तौर पर संदिग्ध गतिविधियों आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी हुई है . इस बीच बसना पुलिस ने आज इंदरपुर निवासी कपूरचंद पटेल पिता प्यारीलाल पटेल उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब हाथ भट्टी से बना हुआ जप्त तक किया है , जिसकी कीमत 1300रुपये हैं।आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए भा द वि की धारा 367, 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया।

भँवरपुर चौकी क्षेत्र में भी देशी महुआ शराब पकड़ाया
भवरपुर चौकी क्षेत्र में अवैध देसी महुआ शराब परिवहन व बिक्री कि शिकायत होने पर जिला क्राइम ब्रांच महासमुंद ने (1) तरुण पिता कुंजराम पालेस्वर उम्र 32 वर्ष साकिन डोंगरीपाली थाना सराईपाली को पुरानी मोटरसाइकिल सुपर एक्सएल में 7 लीटर देसी महुआ शराब कीमती 700 ₹ को जप्त कर अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया जिसे चौकी भवरपुर में 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

























