
भंवरपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मेढ़ापाली के आश्रित ग्राम ठूठापाली में रविवार 24 सितंबर से 30 सितंबर तक शीतकालीन अवकाश के दौरान प्राचार्य जेपीएस नेताम की अनुमति एवं कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सरपंच श्रीमती कुंती सुंदर दीवान के मुख्य आतिथ्य प्राचार्य जेपीएस नेताम की अध्यक्षता एवं उप सरपंच ठंडाराम पटेल, ग्राम पटेल भानुप्रताप दीवान, अध्यक्ष शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति सोहन दीवान, ग्राम प्रमुख शिव प्रसाद दीवान, करारोपण अधिकारी जेआरडी वैष्णव, सचिव लक्ष्मी पटेल, श्रीमती फुलकुमारी साहू रोजगार सहायक, कोटवार प्रसाद दास मानिकपुरी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न होगा। शिविर के दौरान रामायण, एड्स जागरुकता पर आधारित फिल्म सावधान, कवि सम्मेलन , नशा मुक्ति, दहेज प्रथा सहित विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर आधारित प्रहसन रासेयो स्वयं सेवकों, पूर्व स्वयं सेवकों, ग्रामीणों एवं ठूठापाली के छात्र छात्राओं द्वारा रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा प्रस्तावित परियोजना कार्य के तहत गांव के सभी घरों का एक ही रंग में पोताई, सोख्ता गड्ढा निर्माण, आहता निर्माण, हाथ धुलाई सेट निर्माण, मंच निर्माण, शौचालय मरम्मत, रसोई कक्ष मरम्मत, निर्मलाघाट सफाई, मुरमीकरण, स्वामी विवेकानंद उद्यान निर्माण व पौधारोपण, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर, कृषि शिविर आयोजन जैसे संरचनात्मक कार्य होंगे। तथा प्रतिदिन पीटी परेड, योगा, आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण का आयोजन भी होता है। गौरतलब है कि समाज एवं युवा कल्याण मंत्रालय के मंशानुरुप समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास की महती उद्देश्य को लेकर प्रति वर्ष दूरस्थ पिछड़े बस्तियों में यह सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन होता है।























