छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री का ऐलान : पेंड्रा मरवाही बना पृथक जिला संगठन, जल्द जिला बनेगा”
मरवाही 5 मार्च 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही पेंड्रा की बहुप्रतीक्षित माँग पृथक जिला बनाए जाने को लेकर सहमति दे दी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा….
“पेंड्रा मरवाही कांग्रेस का संगठन जिला घोषित किया जाता है, पेंड्रा मरवाही राजस्व जिला मेरे कार्यकाल में बनेगा, जल्द कार्यवाही शुरु होगी। आप लोग आश्वस्त करिए कि पेंड्रा मरवाही के लोग आपस में जिला के लिए झगडेंगे नही”
सीएम भूपेश बघेल ने जोगी के गढ़ में यह ऐलान किया साथ ही लंबे समय से कांग्रेस प्रवेश की बाट जोह रहे सियाराम कौशिक बृजेश साहू समेत छ लोगो के कांग्रेस प्रवेश का औपचारिक ऐलान किया।
सीएम भूपेश ने इस कांग्रेस वापसी पर टिप्पणी की
“सुबह का भूला शाम को लौटे तो भूला नही कहते”
AD#1
























