छत्तीसगढ़सरायपाली

नगर में दिख रही है स्वच्छता की लहर गीला कचरा से पालिका बना रहा जैविक खाद 

नवभारत सरायपाली.- शहर को क्लीन सिटी बनाने के लिए  नगर पालिका के साथ-साथ नगर वासियों का भी इन दिनों विशेष सहयोग देखा जा रहा है. पालिका द्वारा गीला एवं सूखा कचरा के लिए पूरे नगर में कचरे की बाल्टी का वितरण किया गया है. इसके अलावा शहर में कहीं पर भी गंदगी दिखने पर उसका फोटो खींचकर व्हाट्सएप करने के लिए  मुहिम छेड़ा गया है, जिसमें नगर में युवा वर्ग के सैकड़ों लोग स्वच्छता एप डाउनलोड कर कहीं भी कचरा देखने पर उसकी जानकारी नपा को दे रहे हैं. 

    स्वच्छता की लहर नगर में इस कदर देखी जा रही है कि लोग शिकायत करने में भी कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं. नपा प्रशासन भी शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेकर सफाई के लिए कर्मचारियों को भेज रहे हैं. धनु जात्रा के 10 दिन के उत्सव के दौरान पदमपुर रोड की स्ट्रीट लाईट एवं बस्ती तालाब कालिंदी सरोवर की सफाई में लापरवाही की शिकायत पर पालिका द्वारा दो कर्मचारियों को  निलंबित भी कर दिया गया. धनुजात्रा के समापन अवसर पर हजारों की तादाद में कंस वध देखने के लिए लोग नगर में पहुंचे थे, जिससे भीड़ के कारण अगले दिन काफी मात्रा में गंदगी हुई थी,जिसे साफ करने में कर्मचारियों को खूब मेहनत करनी पड़ी थी.     एक ओर जहां कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिर रही है तो वहीं दूसरी ओर गंदगी करने वाले आम लोगों पर भी कार्यवाही करते हुए पालिका प्रशासन जुर्माना की रसीद थमा रही है. इससे स्वच्छता के प्रति पालिका प्रशासन की सजगता का अनुमान लगाया जा सकता है. 

जैविक खाद बनाने हेतु दो मणिकंचन केन्द्र तैयार

पालिका ने सूखा एवं गीला कचरा को अलग करने के लिए शहर में वार्ड क्रमांक 8 एवं 14 में दो मणीकंचन केंद्र बनवाया है. इसके अलावा कम्पोस्ट फीट भी गीला कचरा के लिए बना है, जहां गीला कचरा से जैविक खाद तैयार किया जा रहा है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में पालिका की रैंकिंग पूरे प्रदेश में अभी भी पहले स्थान बरकरार  है. साथ ही स्वच्छता पर जन जागरूकता हेतु सीडी भी लांच किया गया है. 

जागरूकता के लिए चलाए जायेंगे अन्य कार्यक्रम–नपाध्यक्ष

नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती पटेल ने बताया कि स्वच्छता के लिए नियुक्त ब्रांड अम्बेसेडरों की निगरानी में  नपा के कर्मचारी सुबह से देर रात तक नगर की सफाई कर रहे है. शौचालयों के  जीर्णोद्धार का कार्य भी प्रगति पर है.  पुष्पवाटिका, हॉटबाजार एवं तहसील कार्यालय के पास सार्वजनिक शौचालय बनाया जाना है. नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका के द्वारा अन्य कार्यक्रम भी चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!