छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
काकाख़बरीलाल,रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यालय में रखी गई पत्रकारो के मांगो को नई सरकार के समक्ष रखने व उसको पूरा करवाने संघ की आगामी रणनीति तैयार की गई साथ ही संघ की सदस्यता जनवरी में राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा हुई । सभी साथियो ने पत्रकार कल्याण मंडल ,पत्रकार आवास योजना,स्वास्थ्य योजना,बीमा योजना के त्वरित क्रियान्वयन करवाने ,जनवरी फरवरी में सार्थक पहल करने की बात कही ।
कोरिया जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मृत्यंजय चतुर्वेदी को देने निर्णय लिया गया।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश चौबे,प्रदेश अध्यक्ष् अरविंद अवस्थी,प्रदेश महासचिव विष्व दीपक राई,उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा,प्रदेश सचिव राजेश शुक्ल,प्रदेश सचिब मनोज मिश्रा,राजेश रायचुरा प्रदेश सह सचिव दीनेश मिश्रा,नरेश राखेचा,सम्भाग अध्यक्ष् योगेश मिश्रा श्री राम बरनवाल जिलाध्यक्ष,सन्तोष ताम्रकार ,राजू शर्मा,पिसा राजेन्द,सन्तोष पांडे,
पारष शर्मा,विजय साहू,मृत्युंजय चतुर्वेदी,रविंद दीवान, स्वप्निल तिवारी,मुकेश श्रीवास,राम साहू ,राम आधार पटेल,जमील खान ,अमिताभ नामदेव,शामिल हुए।