सरायपाली: चावल पकडाया
सरायपाली। विगत दिनों बीती रात अंतर्राज्यीय सीमा जाँच चौकी सिरपुर, पालीडीह में निरीक्षण
के दौरान मंडी व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा फर्म शिव शक्ति राइस मिल बसना के चावल से लोड वाहन को बिना अनुग्या के परिवहन करते हुए पाये जाने पर रोका गया एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से प्राप्त निर्देशानुसार मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। ज्ञातव्य हो कि वाहन सीजी 13 बीसी 8100 में चावल 400 पाकिट, वजन 200 क्विंटल कीमत 680000 रु. बिना वैध दस्तावेज के विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) भेजा जा रहा था। जाँच चौकी में पदस्थ कर्मचारी पंकजराज पटेल द्वारा निरीक्षण के दौरान मंडी से सम्बन्धित प्रसंस्कृत उपज अनुग्या नहीं पाये जाने पर रोका गया एवं उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। मामले में मंडी अधिनियम के अंतर्गत पांच गुना शुल्क की कार्यवाही करते हुए 60242 रूपये वसूल किया गया है।