तेदुकोना: घर से नगदी रकम सहित कीमती जेवरात पार
तेदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में चोरी का मामला दर्ज किया गया है । गुलाबशंकर ने पुलिस को बताया कि चौकबेडा में रहता है, 12 वीं तक पढा है खाडादरहा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है दिनांक 03/01/2025 के रात 09/00 बजे खाना पीना खाकर पुरा परिवार सो गये थे रात्रि करीबन 01/00 बजे तोड फोड की आवाज मां उर्मिलाबाई दीवान को सुनाई दी तो छोटे भाई टिकेश चंद्र दीवान को आवाज लगाई वह नहीं उठा तब मां रात्रि 01/24 बजे मोबाईल करके बोली कि घर में तोड फोड की आवाज आ रही है बाहर निकलने के लिये दरवाजा खोला जो बाहर से बंद होने के कारण नहीं खुला तब मां को बताया कि दरवाजा बाहर से बंद है टिकेश का भी दरवाजा बाहर से बंद था टिकेशचंद्र पडोस के मोनू दीवान को फोन करके बोला घर में कोई चोर घुसा है बाहर से सभी का दरवाजा बंद कर दिया है तब मोनू दीवान, रमन पटेल दरवाजा को खोले तो बाहर निकलकर देखे पूजा वाले घर के दरवाजा को कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोडकर घर में घुसकर लकडी के आलमारी का ताला तोडकर उसके अंदर रखे लकडी के पेटी जिसमें 70,000/- रूपये नगदी रकम तथा पुरानी इस्तेमाली 01 तोला सोने की चैन कीमत करीबन 7000 रूपये, एक जोडी चांदी की ऐंठी 15 तोला कीमती करीबन4500 रूपये, 03 जोडी चांदी की पैरपट्टी 8 तोला कीमती करीबन 2400 रूपये, 06 नग चांदी की चुडी 06 तोला कीमती करीबन 1800 रूपये, एक चांदी की करधन 20 तोला कीमती करीबन 6000रूपये कुल कीमती 91700/-रूपये जो एक लकडी के पेटी में रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर बंद घर के ताला को तोडकर घर अंदर घुसकर चोरी कर लकडी के पेटी को गांव के दाउलाल दीवान के खेत में घर से करीब 300मीटर दूर ले जाकर लकडी के पेटी का ताला तोडकर उपरोक्त सभी सोना चांदी एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है सोना चांदी का बिल नहीं है पुलिस ने305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।