तेदुकोना:पिताजी को क्यों शराब पिलाते हो कहते पिटाई
तेदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अश्लील गाली गलौज कर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।भागीरथी पटेल ने पुलिस को बताया कि शास्त्री चौक ग्राम सम्हर का निवासी है। किसानी का काम करता है दिनांक 04.01.2025 के करीबन 04/00 बजे शाम को अपने नीजी कार्य से बागबाहरा गया था वहां से वापस अपने घर लौटा तो देखा कि घर के सामने नागेश पटेल और गीतेश पटेल खडे हुए थे जो देखकर बोले कि तुम हमारे पिताजी को क्यों शराब पिलाते खिलाते हो कहकर अश्लील गाली गुप्तार करने लगे गाली देने से मना किया तो नागेश पटेल और गीतेश पटेल पकडकर अश्लील गाली गुप्तार देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये । उनके द्वारा मारपीट करने से छाती व गला में चोट आई है। घटना को मां पुन्नी बाई देखी सुनी है व बीच बचाव की है तथा घटना को आसपास के लोग देखे है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।