सरायपाली

सरायपाली: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

सरायपाली@ काकाखबरीलाल ।स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के प्राचार्य श्री पीके भोई जी के संरक्षण में महाविद्यालय के क्रीडा विभाग द्वारा सत्र 2024- 25 का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता  दिनांक 3 जनवरी 2025 से 6 जनवरी 2025 तक (तीन दिवसीय) आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं की गई। छात्र टीम vs फैकल्टी का वॉलीबॉल मे सद्भावना मैच खेला गया, जिसमें छात्रों की टीम विजेता रही। शतरंज (पुरुष ) प्रतियोगिता में अमरदीप साव (बीएससी द्वितीय वर्ष ) ने *प्रथम स्थान , रोशन बारीक (बीएससी प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,शतरंज (महिला) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोशनी बंछोर (बीएससी द्वितीय वर्ष)एवं *द्वितीय स्थान* झरना प्रधान (पीजीडीसीए)ने प्राप्त किया। *गोला फेक* प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से *प्रथम स्थान* प्रशांत साहू (बीएससी द्वितीय वर्ष) *द्वितीय स्थान* उमेश निषाद (एम कॉम) एवं *तृतीय स्थान* तुषार बधाई (एमएससी) ने प्राप्त किया, महिला वर्ग से सविता भोई (एमएससी) *प्रथम स्थान* नीलम भोई (बीए अंतिम वर्ष) *द्वितीय स्थान* एवं *तृतीय स्थान* अर्चना बाघ (बीए प्रथम वर्ष ) ने प्राप्त किया। *लंबी कूद* पुरुष वर्ग से *प्रथम स्थान* नितेश पटेल (बी ए अंतिम वर्ष) *द्वितीय स्थान* हरिचरण माझी (एम ए‌) एवं *तृतीय स्थान* नारायण सिदार (एम ए) ने प्राप्त किया तथा महिला वर्ग से *प्रथम स्थान* सविता भोई (एमएससी) *द्वितीय स्थान* पार्वती (बीए द्वितीय वर्ष) एवं *तृतीय स्थान* पूनम भोई (बीए प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। *कैरम (युगल)* पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में *प्रथम स्थान* अनिल मेहेर/नीतीश अग्रवाल तथा *द्वितीय स्थान* विकास यादव/अमरदीप साव ने प्राप्त किया। *बैडमिंटन (युगल)पुरुष वर्ग* का प्रतियोगिता में *प्रथम स्थान* रजत/अनूप तथा *द्वितीय स्थान* प्रवीण/लोकरंजन ने प्राप्त किया, महिला वर्ग से *प्रथम स्थान* कुसुम पटेल (बीएससी द्वितीय वर्ष) तथा *द्वितीय स्थान* आफरीन अली (बीकॉम द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया। *वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता* में *प्रथम स्थान* समित एवं टीम ने तथा *द्वितीय स्थान* खिलेश एवं टीम ने प्राप्त किया। *कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता* में *प्रथम स्थान* दीपक एवं टीम ,*द्वितीय स्थान* वेंकट प्रसाद एवं टीम ने प्राप्त किया। *कुर्सी‌ दौड़* पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में *प्रथम स्थान* आदित्य सिंह (बीकॉम अंतिम वर्ष) एवं *द्वितीय स्थान* अश्विनी भोई (बीकॉम प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया,‌ महिला वर्ग से *प्रथम स्थान* प्रियंका साहू (बीएससी अंतिम वर्ष) एवं *द्वितीय स्थान* पूजा यादव (बीए प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। *कुर्सी दौड़ स्टॉप प्रतियोगिता* में *प्रथम स्थान* डॉक्टर राधेश्याम पटेल एवं *द्वितीय स्थान* श्रीमती प्राची गुप्ता ने प्राप्त किया । डॉ आर एस पटेल द्वारा लगातार दो वर्षों में *प्रथम स्थान* जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया गया। शांतिपूर्ण एवं हर्ष उल्लास पूर्ण तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आनंद सभी छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के सभी स्टाफ के द्वारा लिया गया। एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी के द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कि अपेक्षा करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। अंत में महाविद्यालय के क्रीडा विभाग द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन में कार्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!