सरायपाली

इंटरनेशनल प्रोडिजी के बाद एजीसी में भी एस आई पी अबैकस सराईपाली का दबदबा

 

सिप अकेडमी द्वारा एजीसी सीजन-9 छ.ग. रीजनल स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर को रायपुर में हुए सराईपाली शहर के 4 स्कूल ( के.जी कान्वेंट, प्रतिभा पब्लिक, के. पी. इंटरनेशनल एवं , सेंट विंसेंट पैलोटी )के बच्चे अर्थमेटिक जिनियस कांटेस्ट में भाग लेकर चयनित छात्र राउण्ड -3 स्टेट लेवल हेतु भाग लिया जिसमें एस आई पी अबेकस सरायपाली के कक्षा चौथी से अर्श अग्रवाल एवं कक्षा तीसरी से प्रगति दास चैंपियन का खिताब अपने नाम कर दस हजार रुपये का पुरस्कार अपने नाम किया, कक्षा पांचवीं से अहद अमन दूसरे स्थान प्राप्त कर 7 हजार रूपये,कक्षा दूसरी से दुर्वेश राज पटेल तीसरे स्थान प्राप्त कर 5 हजार रूपये का पुरस्कार अपने नाम किया। एवं कक्षा चौथी से राजवीर भोई ने थर्ड रनर अप का खिताब अपने नाम कर सरायपाली अबेकस सेंटर, अपने माता-पिता सहित सरायपाली का गौरव बढ़ाया। अबेकस के बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत और एल सी एल राखी पाणिग्रही के मार्गदर्शन से लगातार सफलता हासिल करते आ रहे हैं विगत दिनों कोलकाता में आयोजित एंटरनेटनल प्रोडिजी में भी विभिन्न लेवल में अर्श अग्रवाल फर्स्ट रनर अप, प्रगति दास थर्ड रनर अप, संध्या यादव थर्ड रनर अप एवं अन्य 12 बच्चों ने परफार्मेंस अवार्ड प्राप्त किया था। इन बच्चों की सफलता में सरायपाली अबेकस सेंटर के टीचर्स ललिता अग्रवाल, सुमन यादव, बिंदु जयसवाल एवं अमृता सिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा। विजेताओं का एजिसी राउंड 4 नेशनल लेवल चेन्नई में 28 जनवरी को होना है जिसके लिए अबेकस सेंटर सरायपाली एवं स्टेट हेड गुरमीत सिंह चावला ने शुभकामनाएं दी हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!