सरायपाली
बानीगिरोला में महालक्ष्मी पुजा इस दिन से
सरायपाली । ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बानीगिरोला में 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक सार्वजनिक महालक्ष्मी पुजा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 12 दिसम्बर को महाभंडारा का आयोजन किया गया है। साथ ही रात्रिकालीन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 10 दिसम्बर कलश स्थापना एवं कीर्तन पार्टी 11 दिसम्बर धौराभाठा प्रोग्राम 12 दिसम्बर संपूर्ण महाभारत अपेरा कुटेला। लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच पुण्य के भागी बनें।