बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मारी ठोकर
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में मानगोविंद मराई ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पंडापारा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी है । खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 14/11/2024 को छोटा बेटा खीरसागर मराई एवं बड़ा बेटा अश्वनी मराई गांव के ही सदानंद प्रधान, रूद्रमणी साहू, अभिषेक बरिहा,ब्रिजेश जगत एवं गांव के अन्य लोगों के साथ गोहिरापाली में उड़ीसा से आये अपेरा कार्यक्रम देखने पैदल गया था । बड़ा बेटा अश्वनी मोबाईल फोन से बताया कि दिनांक 15/11/2024 के रात्रि करीबन 12:30 बजे घर वापस छोटे भाई खीरसागर एवं अपने दोस्तों के सदानंद प्रधान, रूद्रमणी साहू, अभिषेक बरिहा,ब्रिजेश जगत एवं गांव के अन्य लोगों के साथ आ रहे थे जैसे ग्राम गोहिरापाली से पंडापारा जाने वाली मोड़ के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GA 4820 का चालक अपने मोटर सायकल को काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर खीरसागर मराई को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे खीरसागर मराई के सिर एवं चेहरा में चोंट आई एवं मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GA 4820 का चालक भी वहीं गिर गया उसे भी चोंटे आई थी जिसका नाम पता पुछे तो अपना नाम जय कुमार राणा ग्राम तोषगांव थाना बसना का रहने वाला बताया और खीरसागर को ईलाज के लिये उप स्वास्थ्य केन्द्र गोहिरापाली लेकर जा रहे हैं बोलने पर उप स्वास्थ्य केन्द्र गोहिरापाली गया खीरसागर को देखा तो उसके चेहरा एवं सिर में चोंटे थी ईलाज कराकर वापस घर आ गये दिनांक 15/11/2024 के सुबह 08/00 बजे बसना अग्रवाल नर्सिंग होम ईलाज के लिये खीरसागर को भर्ती किये जहां से रायपुर रिफर करने पर विद्या मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल शंकर नगर रायपुर लेकर गये जहां डाक्टर द्वारा खीरसागर को चेक कर बताया कि घर वापस ले जाओ कहने पर खीरसागर को वापस लेकर आये और शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती किये हैं । पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।