बाईक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मारी ठोकर
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में क्षमानिधि साहू ने पुलिस को बताया कि वह साकिन रोहिना थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग. का रहने वाला है निवासी है खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 12/08/2024 को चाचा जी श्याम सुन्दर साहू अपने मोटर सायकल क्रमांक CG06 GP 6008 बच्चों को छोड़ने आदित्येन इंगलिश मिडीयम स्कूल रोहिना जा रहे थे आदित्येन इंगलिश मिडीयम स्कूल के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG06 GT 7719 का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर चाचा श्याम सुन्दर साहू के मोटर सायकल क्रमांक – CG06 GP 6008 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे चाचा श्याम सुन्दर साहू एवं साथ में बैठे बच्चे मोटर सायकल सहित गिर गये जिससे चाचा श्याम सुन्दर साहू के दाहिना पैर व छाती में चोंट एवं सिर में गंभीर चोंट लगा एवं साथ में बैठे बच्चे अनिका साहू उम्र 06 वर्ष एवं अभिका साहू उम्र 06 वर्ष को किसी प्रकार कोई चोंट नही लगा । चाचा श्याम सुन्दर साहू को सिर में गंभीर चोंट लगने से प्रायवेट एंबुलेंस से ईलाज हेतु ओम हास्पिटल सरायपाली ले गये जहां प्रारंभिक उपचार के पश्चात रिफर करने पर उर्मिला हास्पिटल रायपुर भाठागांव में ईलाज करवाये वहां से रिफर होने पर श्री वेंकटेस हास्पिटल कौशिल्या बिहार रायपुर में भर्ती किये जहां उपचार चल रहा है । पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।