सरायपाली
जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज दिया गया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभांठा, विकासखंड सरायपाली में पदस्थ व्याख्याता मोनिका साहू एवं व्याख्याता चैतराम भोई के द्वारा अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने की योजना चल रही है। जिसके अंतर्गत कक्षा 1ली से 12वीं तक अध्ययनरत 424 विद्यार्थियों को चावल, दाल एवं स्वादिष्ट सब्जी के साथ मिष्ठान वितरण किया गया।शाला परिवार के द्वारा उनको जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी गई।उक्त अवसर पर संकुल प्रभारी शौकी लाल भोई,प्रधान पाठक वीरेंद्र प्रधान,अश्विनी बुडेक, संकुल समन्वयक राजेश पटेल एवं पालक गण उपस्थित थे।