सरायपाली

सरायपाली:लोक वाद्य यंत्र प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

सरायपाली( काकाखबरीलाल).नवोदय विद्यालय

सरायपाली में शिक्षा में कला के अंतर्गत संगीत शिक्षक मुकेश कुमार मंजर्वे के निर्देशन में 10 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक 30 दिवसीय लोक वाद्य यंत्र प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रशांत जी रहाटे एवं उप प्राचार्य लोकनाथ कैवर्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं प्रशिक्षकों को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने खंजरी, चिकारा, बांसुरी, दफड़ा, दमऊ, मांदर, मंजीरा, ढोल, नगाड़ा जैसे वाद्य यंत्रों को बजाना सीखा गया। समापन समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विविध वाद्य यंत्रों का वादन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षक हर्ष चंद्राकर, करण तारम, वेदप्रकाश रावटे, कामेश साहू के द्वारा भी वाद्ययंत्रो का वादन किया गया। प्राचार्य ने सभी प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। हर्ष चंद्राकर ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति अपना आभार प्रकट किये। उप प्राचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!