सरायपाली

बलौदा: गाली गलौच मामला दर्ज

बलौदा( काकाखबरीलाल).  आरक्षी केद्र में अहिल्या  प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह निवासी व कास्तकार ग्राम पलसापाली तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 का निवासी है। ग्राम पलसापाली स्थित संयुक्त स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि खसरा नबंर 163/1 रकबा 0.39 हे. को रिश्तेदार मुरारी पिता ध्रुवो के द्वारा इस वर्ष 2024-25 में खरीब फसल बो दिया गया है और मना करने से गाली गलौज कर रहा है, विदित हो कि पिछले वर्ष 2023-24 में इसी खसरा नंबर 163/1 रकबा 0.39 हे. के आधा हिस्सा को मुरारी पिता ध्रुवो के द्वारा धान बो दिया गया था जब पुछे कि हमारे खाता व हिस्से की भूमि को क्यों बोये हो कहने पर पिछले वर्ष बोला कि  बंटवारा कम दिये थे। इसलिए आधा एकड बो रहा हूं तब  भाई रिश्तेदार है सोंचकर कुछ नही बोले थाना रिपोर्ट किये तो इस वर्ष वह उक्त खेत का पुरा खसरा 163/1 रकबा 0.39 हे. 05.07.2024 शुक्रवार को पुरा बो दिये हैं जिसकी जानकारी होने पर  मना करने गये तो गंदा गंदा गाली गलौज मुरारी पिता ध्रुवो के द्वारा किया गया और जो करना है कर लेना थाना रिपोर्ट कर लेना बोला चूंकि  नम्बरदार सुरेश पिता शोभाराम व हिस्सेदार कल्पना पिता शोभाराम, वंदना पिता शोभाराम तीनो बाहर में रहते हैं जिससे उनसे संपर्क कर मुरारी के द्वारा किये गये अवैध कब्जा जबरन खेती करने व गाली गलौज की जानकारी दिया गया और  सभी की सहमति पश्चात यदि  रिपोर्ट नही करते तो संभवत: अगले वर्ष मुरारी पिता ध्रुवो के द्वारा एक अन्य खसरा को पुन: कब्जा करने का प्रयास किया जा सकता है जबकि बंटवारा के समय सभी की सहमति से तत्कालिन मुल्य को आंकलन करते हुये बंटवारा किये थे और बंटवारा के कई वर्ष बाद अब  कम मिला है कहकर जबरन कब्जा कर विवाद किया जा रहा है और एक अन्य भाई देवार्चन पिता ध्रुवो के हिस्से की भूमि में कब्जा करने की भी मौखिक धमकी दे रहा है।   पुलिस ने296-BNS, 329(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!