छत्तीसगढ़

महासमुंद : जन समस्या निवारण पखवाड़ा सतत जारी

राज्य शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर उनके वास्तविक समस्याओं से रूबरू होने तथा उनके मांगांं एवं समस्याओ का निराकरण करने सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज नगरपालिका महासमुंद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2, 3 एवं 4 के नागरिकों के स्थानीय समस्याओं का निवारण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान के पास जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। आज आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में आवेदक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँचे थे। शिविर में नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर, पार्षद देवीचंद राठी, महेन्द्र जैन, प्रकाश शर्मा, मुन्ना साहू, हनीश बग्गा, राहुल चंद्राकर, गणेश नायक, हुसैना बानो, प्रभा साहू, पप्पू ठाकुर, महेश चौहान, भूपेन्द्र सार्वा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
इस दौरान राशन कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु, पेयजल, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित आवेदनों के अलावा शिविर में जन्म-मृत्यु, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन आदि से संबंधित 128 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें वार्ड क्रमांक 2 में 16 मांग संबंधी, वार्ड 03 में 26 मांग व एक शिकायत और वार्ड क्रमांक 04 में 86 मांग व 3 शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में पहुँचे सभी आवेदकों से आवेदन पत्र लेकर उनके मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई इस जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों की भाँति शहरी जनता में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!