सरायपाली

सरायपाली:बाराडोली में रथयात्रा के उपलक्ष्य में कीर्तन धारा का आयोजन

सरायपाली — बाराडोली बालसमुंद में रथयात्रा के उपलक्ष्य में कीर्तन धारा का आयोजन लक्ष्मीशंकर दीवान सरपंच,समस्त पंच और ग्रामवासियों के सहयोग से कल सोमवार को किया जायेगा,जिसमें श्री जगन्नाथ महाप्रभु के दशमी बाहुड़ा रथयात्रा के दिन दोपहर 12बजे पूजन प्रारंभ होगा,उसके पश्चात दोपहर 2बजे सरिया घण्ट पार्टी के साथ रथयात्रा का प्रारंभ होगा जो पूरे गांव में भ्रमण के पश्चात स्कूल के सामने मेला का रूप लेगा।रात्रि 8बजे से बैठकी कीर्तन धारा की शुरुवात होगी,जिसमें विश्वामित्र पाण्डे वादक नागपाली,बीरेंद्र जुआड़ी गायक गठियापाली,प्रहलाद भोई वादक बालसनपाली,इतिश्री कर गायिका भतरा,दशमी भोई गायिका पुटरुपाली,चंदन महार गायक नागपाली के साथ ही आयोजक ग्राम बाराडोली के जयकृष्ण साहू गायक और तेजकुमार प्रधान अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!