महासमुंद : दृष्टिबाधित दिव्यांग काशीराम के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई
महासमुंद अंतर्गत ग्राम मामाभांचा के शत प्रतिशत दृष्टिबाधित दिव्यांग कांशीराम कमार सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए अपनी जीविकोपार्जन चलाते थे। संगीत को एक आजीविका का आधार मानते हुए वे ऑर्गन बजाने में पारंगत हो गए। लेकिन उनके पास खुद का ऑर्गन नहीं होने से उनके मन में निराशा छाई रहती थी। उन्होंने अपनी समस्या आवेदन के माध्यम से कलेक्टर श्री प्रभात मलिक को प्रस्तुत किया। उनकी जरूरत और लगन को देखते हुए कलेक्टर ने तत्परता से समाज कल्याण विभाग को यंत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा तत्काल पहल करते हुए दो जुलाई को ही कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के द्वारा कांशीराम को ऑर्गन प्रदान किया गया। यह उपकरण कांशीराम की आजीविका के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण होगा। आभार से अभिभूत कांशीराम ने जिला प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विजय सिन्हा सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।