कोमाखान:डण्डे से पिटाई
कोमाखान (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में जमुना पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खुर्सीपार में रहती है, रोजी मजदूरी की काम करती है, दिनांक 30/06/2024 को अपने घर में सोई थी तभी जेठ संतराम पटेल करीबन दोपहर 02 बजे घर के सामने गली में आकर तुम लोग मेरे पत्नी को भगाये हो भगाने में तुम्हारा हाथ है कहकर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर रहा था तब घर से निकल कर गाली देने से मना की तो गंदी गंदी गाली लेकर अपने हाथ में रखे डण्डे से बायें हाथ के कोहनी में डण्डा से मारपीट किया जिससे बायें कोहनी में चोंट लगा । मारपीट करते देख लड़की रेणुका पटेल आकर झगड़ा को छुड़वाने लगी तो उसे भी जेठ संतराम पटेल द्वारा डंडे से बेटी रेणुका बायें हाथ में मारपीट किया जिससे उसे भी चोंट लगी, लड़ाई झगड़ा को देखकर ससूर बेटा बहु कविता पटेल, और देवरानी तरूणा पटेल व गांव उदे साहू आकर झगड़ा को छुड़वाये और शांत करवाये तब जेठ संतराम पटेल वहां से भाग गया । घटना को कविता पटेल, तरूणा पटेल, उदे साहू देखे सुने हैं, पुलिस ने294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.