सरायपाली: नवीन शिक्षा सत्र की तैयारी हेतु विकासखंड स्तरीय आवश्यक बैठक रखी गई
सरायपाली (काकाखबरीलाल).नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के सफल संचालन हेतु माननीय शिक्षा सचिव महोदय के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र मांझी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी. एन. दीवान, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के समस्त प्रधान पाठकों का अति आवश्यक बैठक वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में रखी गई। जिसमें स्कूल खुलने से पहले शालाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए। विभिन्न एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया जो इस प्रकार है शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई,नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, नि:शुल्क गणवेश वितरण, जाति प्रमाण पत्र, मध्यान्ह भोजन संचालन, न्योता भोजन योजना , जर्जर भवन की जानकारी, पेयजल व्यवस्था, यू डाइस प्रविष्टि, दीक्षा पोर्टल पर प्रशिक्षण,नई राष्ट्रीय शिक्षा 2020, विद्या प्रवेश अभियान,एफएलएन के कौशल, समय सारणी ,बच्चों का प्रवेश व लक्ष्य, पालक शिक्षक बैठक, किचन गार्डन, वृक्षारोपण ,जल संरक्षण, शिक्षक दैनंदिनी, उपचारात्मक शिक्षण, बालवाड़ी, छात्रवृत्ति, बालकान, पाठकान, दाखिल खारिज एवं विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा किया गया। जिस पर सभी प्रधान पाठकों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अमल करने का आश्वासन दिया।