सरायपाली:वीरेंद्र कुमार कर एवं गिरधारी साहू को डॉक्टरेट की मानद उपाधि
सरायपाली (काकाखबरीलाल). शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली संकुल केंद्र ढूटीकोना विकास खण्ड बसना जिला महासमुंद छग में पदस्थ शिक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार कर एवं डॉ. गिरधारी साहू (प्रधान पाठक) जी को हिन्दी लेखन, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के उन्नयन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किये शोधकार्यों, सामाजिक कार्यों के लिए विद्यापीठ की प्रबंध कार्यकारिणी की अनुशंसा पर *विद्यावाचस्पति* सारस्वत सम्मान विद्यावाचस्पति सम्मान समारोह स्थान होटल रेडिसन भोपाल (म.प्र.) में दिनांक 24 अप्रेल 2024 दिन बुधवार को गाइड डॉ विश्वनाथ पाणीग्राही(ब्रांड एंबेसडर स्वीप कार्यक्रम महासमुंद एवं ब्रांड एंबेसडर पं.दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा उ.प्र.) के सानिध्य में प्राप्त हुआ।
शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली के अपने दोनों शिक्षकों को मिले डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से करनापाली ही नहीं अपितु पूरे अंचल में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीण बंधुओं ने दोनों शिक्षकों को बुकें एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।
ग्राम पंचायत करनापाली सरपंच खीरसागर पटेल , संकुल प्राचार्य श्याम कुमार भोई, संकुल समन्वयक इंदल कुमार पटेल, संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी दोनों शिक्षकों का आत्मीय स्वागत किया।
साथ ही बीईओ बसना जे आर डहरिया , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, लोकेश्वर सिंह कंवर, बद्री प्रसाद जोल्हे सर एवं बी आर सी सी ललित देवता, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ,डी एम सी कमल नारायण चंद्राकर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने दूरभाष पर बधाई संदेश दिए तथा इनके अलावा सभी पत्रकार बंधुओं ने शुभकामनाएं दीं।
शाला विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल,कमल पटेल,महेश पटेल, हेमचरण सिदार स्वीपर, वृंदावन दीवान, गंगाधर नेताम सचिव, संतलाल यादव, बेदराम साहू जी, बिहार लाल बरिहा, भुनेश्वर साहू, आर के पटेल (व्याख्याता)जी पी पटेल प्राचार्य (दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर)आदि ने भी दोनों डाक्ट्रेट शिक्षकों को सम्मानित किया।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख दूधनाथ साहू जी ने दी।