सरायपाली

सरायपाली: यहां 21 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया गया

सरायपाली ( काकाखबरीलाल)   रामनवमी के शुभ अवसर पर 21 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया था |आचार्य श्री सुभाष जी महाराज के सानिध्य में 21 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ विधि विधान तथा मंत्रोच्चारण कर किया गया |21 हवन कुंड में 21 जोड़ी जिसमें प्रमुख रूप से शालिनी प्रखर अग्रवाल , रोशनी डिग्रीलाल नायक, अनुपमा गणेशराम, मंजू मनीष तिवारी, कौशल्या कुशो राणा, चमेली माधव पांडे, क्षीराद्री नंदलाल प्रधान, झापो परीक्षित राणा, संतोषीनी नवीन कुमार साहू, कोमल पुरुषोत्तम अग्रवाल, कुसुमलता अशोक, रजनी अशोक पटेल, संतोषीनी देवराज साहू, हेमकुमारी भोजराम पटेल, शांता शंकर यादव, मीना मनोज विशाल, गीत खीरसागर चौधरी, कल्पना बिरंचि बेताल, सौदामिनी सिवान प्रधान, संतोषी जया पटेल, ममता विनोद पटेल विराजित रहे|21 कुंडी महायज्ञ हवन समाप्ति पश्चात कथा वाचिका सुश्री डॉक्टर प्रियंका त्रिपाठी के मुखारविंद से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी एवं उनके सेवक पवन पुत्र वीर बजरंगबली हनुमान के जीवन पर आधारित अनेक प्रसंगों का वर्णन कर श्रोताओं को विस्तार से समझाया गया |कथा वाचिका सुश्री डॉक्टर प्रियंका त्रिपाठी ने संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल को 21 कुंडिय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से प्रखर अग्रवाल द्वारा धर्म प्रचार एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है बहुत ही प्रशंसनिय है | मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र से प्रार्थना करते हुए कहा की सदैव प्रखर अग्रवाल पर अपनी कृपा बनाए रखना ताकि उनके द्वारा सदैव भगवान के प्रति श्रद्धा बना रहे |गौरतलब है कि प्रखर अग्रवाल संगम सेवा समिति के संस्थापक द्वारा पिछले 22 जनवरी 2024 को श्रीधाम अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य बनाने के लिए सरायपाली नगर पालिका परिषद अंतर्गत सभी 15 वार्डो सहित आसपास के गांवों में घर-घर जाकर दीपक वितरण किया गया था, ताकि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दीपोत्सव की तरह मनाया जा सके |
श्रीराम कथा में उपस्थित भक्तों को संगम सेवा समिति सरायपाली के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा संबोधित करते हुए कहा आज जो यह 21 कुंडिय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है सब मां जगदंबा एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की आशीर्वाद से ही संभव हो रहा है | और मैं आप लोगों को कहना चाहूंगा की संगम सेवा समिति द्वारा जो भी चाहे धार्मिक अनुष्ठान हो समाज सेवा के क्षेत्र में जो भी कार्य किया जा रहा है सब भगवान की इच्छा अनुसार हो रहा है , और मैं इसका श्रेय हमारे संगम सेवा समिति के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों को देना चाहूंगा |श्री अग्रवाल ने आचार्य श्री सुभाष जी महाराज का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम महाराज जी के मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग से ही संभव हुआ है , श्रीराम कथा वाचिका डॉक्टर सुश्री प्रियंका त्रिपाठी का भी आभार जताया जिन्होंने कार्यक्रम में पधार कर श्रीराम भक्तों को श्रीराम कथा का श्रवण कराकर पुण्य के भागी बनाया | भारी मात्रा में उपस्थित माताएं बहनों को श्री अग्रवाल द्वारा धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग धन्यवाद के पात्र है इतनी तपती धूप में भी उपस्थित होकर हमारी इस कार्यक्रम की शोभा बड़ाने में सहयोग प्रदान किया |
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल, (अधिवक्ता) तुषार सेन,(पत्रकार) आयुष साहू, सांसद प्रतिनिधि आशीष सेन,तरुण गड़तिया,प्रखर शर्मा,अभिनय शाह,विजय नाग,अमन ठाकुर,सोमू साहू ,धनुर्जय यादव, फिरोज पटेल, प्रकाश पटेल का विशेष सहयोग रहा ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!