तुमगांव: खेत देखने गए युवक की बाईक पार
तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में डुमेन्द्र कुमार निर्मलकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 10 तुमगांव में रहता है । खेती किसानी एवं किराना दुकान चलाता है । दिनांक 16. 02. 2024 को दोपहर 02 बजे अपने मोटर सायकल HF DELUX SELF क्रं0 CG 06 GD 0189 से खेत गया था, जो कि खेत एनएच 53 फोर लेन मोनु ढाबा के आगे लगा हुआ है । अपनी मोटर सायकल को फोर लाईन के किनारे खड़ा करके अपने खेत के मेड़ को बांधने गया था । कुछ देर बाद जब खेत में काम करके वापस रोड किनारे आया तो देखा कि जहां पर अपनी मोटर सायकल रखा था वहां पर नहीं था आस-पास देखा तब भी मोटर सायकल नही मिला । मोटर सायकल HF DELUX SELF क्रं0 CG 06 GD 0189 पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग 20,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है जिसे अब तक आस पास पता करता रहा जो नहीं मिला पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.