महासमुंद: ठीक से बाजा नही बजवा रहे हो कहकर पत्थर व डंडे से पिटाई
महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रोबिन्द्र घृतलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नवागांव थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर का निवासी है रोजी मजदूरी का काम करता हैं कि दिनांक 12.03.2023 को भाई तुलेश घृतलहरे के बरात में ग्राम बरबसपुर निवासी मोहन दास रात्रे के यहां वे टीकम घृतलहरे, ओमप्रकाश घृतलहरे, रामकुमार घृतलहरे एवं गांव के और व्यक्ति गये थे। रात्रि करीब 11 बजे बराती बाजा बज रहा था इसी बात को लेकर तुम लोग ठीक से बाजा नही बजवा रहे हो कहकर गाली गलौज करते हुए वहां पर खड़े ईश्वर मन्नाडे, साहिल सोनवानी, ईश्वर परमार, वीरू परमार, जोगीन्दर भारती, त्रिभूवन परमार, दिनेश ढीढी, दूजराम बांधे साकिनान बरबसपुर एक राय होकर पत्थर एवं डंडा से मारपीट करने लगे जिससे सिर, गर्दन, चेहरा दोनो हाथों में चोटें आई है एवं टीकम घृतलहरे, ओमप्रकाश घृतलहरे, रामकुमार घृतलहरे, झगड़ा को छुड़ाने आये तो उन्हे भी पत्थर एवं डंडे से मारपीट कर चोट पहुंचायें एवं जान से मारने की धमकी दिये। पुलिस ने 147-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.