सरायपाली: सिकल सेल जांच महा अभियान में ब्लॉक टॉप पर
सरायपाली (काकाखबरीलाल).महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पी कुदेशिया व डीपीएम नीलू घृतलहरे के मार्गदर्शन तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एल जांगड़े , खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे व विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह के समन्वय से विगत दिवस विकासखंड सरायपाली में सिकल सेल जांच महा अभियान चलाया गया था जिसमें विकासखंड सरायपाली के स्वास्थ्य टीम के द्वारा एक दिन में 9822 लोगों का सिकलिन जांच किया गया था जिसमे 534 केस पॉजिटिव मिला है जो कि जिले में सबसे ज्यादा जांच है एवं विकासखंड स्तर पर सेक्टर बालसी का कार्य भी प्रथम स्थान पर रहा है इस बेहतर उपलब्धि के लिए डॉक्टर जांगड़े ने सभी स्टाफ को हार्दिक बधाई दिया एवं इसी तरह अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया इसी कड़ी में धृतलहरे ने बताया कि विकास खंड सरायपाली में कम स्टाफ के बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा बेहतर कार्य करना एक बीईटीओ के रूप में मुझे मेरे स्टाफ की ऊपर गर्व है। विदित हो की 26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को बीएमओ डॉक्टर जांगड़े व बीईटीओ धृतलहरे के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था जिसका परिणाम यह है कि स्वास्थ्य कर्मचारी दुगने उत्साह से अपने कार्य में लगे हुए हैं।