विराट कवि सम्मेलन का होगा भव्य आयोजन.
शुशांत गौतम,काकाखबरीलाल/पेण्ड्रा: अरपांचल कला एवं साहित्यिक मंच एवं राष्ट्रीय कवि संगम पेण्ड्रा के तत्वावधान में तथा नगरवासियों के सहयोग से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 08 सितंबर 2018, शनिवार को शासकीय बहु उच्च माध्य विद्यालय पेण्ड्रा के असेंबली हॉल में सायं 7:30 बजे से किया गया है। कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के भी कवि एवं कवियित्री आमंत्रित किये गये हैं।
जिसमें रायपुर से झन भूलौ माँ बाप ला जैसी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुप्रसिद्ध गीतकार रामेश्वर वैष्णव, राजिम से राष्ट्रीय हास्य कवि काशीपुरी कुंदन, भिलाई से सब टीवी आलोक शर्मा, गोंदिया से श्रृंगार की युवा कवियित्री सरिता सरोज, दुर्ग से वीररस के युवा प्रखर कवि मयंक शर्मा, राजनांदगांव से हास्य के युवा कवि मनोज शुक्ला, बिलासपुर से श्रृंगार के मधुर युवा गीतकार जयेन्द्र कौशिक, रायपुर से हास्य के नवोदित कवि लक्ष्मीनारायण फरार सहित क्षेत्र से व्यंग्य कवि गणेश अग्रवाल पंकज तथा संयोजक ओज एवं श्रृंगार के युवा हस्ताक्षर आशुतोष’आनंद’दुबे रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। क्षेत्र के साहित्य प्रेमियों से लेकर बडे़ बुजुर्गों महिलाओं युवाओं तथा समस्त क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है।