सरायपाली: प्राइवेट स्कूल संघ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया
सरायपाली( काकाखबरीलाल).स्थानीय केजी कॉन्वेंट स्कूल के तत्वाधान में बुधवार को प्राइवेट स्कूल संघ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष आर एस साहू, संरक्षक अमृतलाल पटेल, प्राचार्य एससी प्रधान, प्रधान पाठक संजय सतपथी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सभी निजी स्कूलों के कुल 280 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमे मिनी बॉय खो खो में एकलव्य स्कूल प्रथम, जेनेसिस स्कूल द्वितीय रहे। मिनी गर्ल में स्टीफन स्कूल प्रथम, द्वितीय जेनेसिस स्कूल रहा, जूनियर बॉय प्रथम बगाईजोर व कारमेल स्कूल द्वितीय रहे, जूनियर गर्ल में प्रथम कारमेल, द्वितीय आरएस स्कूल, सीनियर बॉय में गौरव विद्या मंदिर प्रथम, द्वितीय केजी कॉन्वेंट स्कूल रहा। सीनियर गर्ल में एकलव्य एव केजी कॉन्वेंट संयुक्त विजयी रहे। क्रीड़ा प्रभारी वीएन साहू, रितेश भोई तथा विनीत प्रधान के निर्देशन में खेल खिलाया गया।सभी विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा शील्ड कप और प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन राधा शर्मा एव नीतिश सागर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। उक्त अवसर सत्तू यादव, लीलाधर दास, योगेंद्र नायक सहित सभी शिक्षको का सक्रिय सहयोग रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी वंदिता बोहिदार ने दी है।