छत्तीसगढ़

गन्ने से भरी ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत

जिले में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. देर रात गन्ने से भरी ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत हो गया. टक्कर इतना जोरदार था की स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और वाहन चालक घायल हो गया है. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. ये घटना बालोद थाना क्षेत्र के तरौद पेट्रोल पंप के पास की है.जानकारी के अनुसार, देर रात बालोद की तरफ से स्कॉर्पियो चालक अपने घर जा रहा था और गन्ने से भरा ट्रैक्टर बुल्लूटोला ग्राम थाना डौंडीलोहारा से करकाभाठ शक्कर कारखाना गन्ना बेचने जा रहा था. तभी तरौद पेट्रोल पंप के पास रतेज रफ्तार स्कॉर्पियो जिस पर छत्तीसगढ़ शासन लिखा था, सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में स्कार्पियो चालक घायल हो गया है, जिसका इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बालोद यातायात की टीम घटनास्थल पहुंच यातायात को बहाल कर जांच में जुट गई है. कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव में गुंडरदेही एसडीएम मनोज मरकाम के लिए गाड़ी लगाई गई थी वो चुनाव के दरमियान 45 दिन तक चली थी. गाड़ी मालिक का नाम लीलसेकुमार सिन्हा ग्राम सिवनी कृषि उपज मंडी में कर्मचारी बताया जा रहा है. चुनावी ड्यूटी के लगे स्कॉर्पियो का काम खत्म होने के बाद भी लापरवाही बरतते हुए वाहन मालिक ने गाड़ी में लिखा छत्तीसगढ़ शासन का टैग नहीं हटवाया है.


बालोद में 4 साल में से 2023 में ज्यादा हादसे
बालोद जिले में वर्ष वार दुर्घटना में मृतकों और घायलों की संख्या.
वर्ष 2020 में कुल 335 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 124 लोगों की मौत हो गई और 348 घायल हो गए.
वर्ष 2021 में कुल 339 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 153 लोगों की मौत हुई है और 323 लोग घायल हुए.
वर्ष 2022 में कुल 369 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 174 की मौत 322 लोग घायल हुए.
वर्ष 2023 में 25 दिसंबर तक कुल दुर्घटनाओं की संख्या 370 हो चुकी है, जिसमें 161 लोगों की मौत हो गई और 408 घायल हुए हैं.

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!