सरायपाली

एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल).शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य पी के भोई

के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी हेमलता पटेल, सहायक नोडल अधिकारी राज किशोर पटेल एवं कोआ र्डिनेटर डॉ. राधेश्याम पटेल के निर्देशन में विकसित भारत 2047 ग्राम विकास और युवा थीम पर एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सत्यम दल, शिवम दल और सुन्दरता दल ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतिभागियों ने 2047 के संबंध में अपनी भूमिका, टेक्नोलॉजी, आत्म निर्भर भारत, शक्तिशाली राष्ट्र, युवा कौशल, वैज्ञानिक शोध, क्षमता और नवाचार के बारे में महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किये। इस एकांकी प्रतियोगिता में सत्यम दल प्रथम, सुन्दरम दल द्वितीय, शिवम दल तृतीय स्थान पर रहे। एकांकी में सेतकुमार कोसरिया, शिवानी सिन्हा, सिन्धु जगत, नमेश कुमार डडसेना, अर्पिता कर, मनीषा स्वाईं, जयश्री प्रधान, रेणुका पोर्ते आदि ने अपनी एकांकी प्रस्तुत किया। एकांकी का निर्देशन मेघा दास के द्वारा किया गया तथा इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में यू के बरिहा और डॉ. झरना साव थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!