एंबुलेंस पेड़ से टकराई चालक की मौत
बगीचा चराईडांड स्टेट हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए पेड़ से जा टकराई. हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर के साथ में बैठा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मिनी एंबुलेंस में ड्राइवर और उसका साथी अम्बिकापुर से कुनकुरी मरीज छोड़ने आए थे. कुनकुरी से मरीज छोड़कर रात 11 बजे लगभग बगीचा-चराईडांड स्टेट हाइवे पर निर्माणाधीन पुलिया के पास अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस नीचे खेत में पलटी खाते हुए पेड़ से जा टकराई. जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घयाल हो गया. घयाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में भर्ती कराया गया है. मृतक एम्बुलेंस चालक का नाम अमन कुशवाहा है.