सरायपाली: छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने नवनिर्वाचित विधायक चतुरी नंद का जोशीला स्वागत किया
सरायपाली (काकाखबरीलाल).: नवनिर्वाचित विधायक चतुरी नंद के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस आभार रैली का स्वागत जगह-जगह किया गया ।इसी स्वागत के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सरायपाली के द्वारा ब्लॉक कॉलोनी के सामने नवनिर्वाचित विधायक का गुलदस्ता भेंट कर जोशीला स्वागत किया गया। विधायक द्वारा भी सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद, आभार ज्ञापित किया। स्वागत के इस अवसर पर प्रांतीय सचिव संयुक्त शिक्षक संघ रूपानंद पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ नरोत्तम पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष लव कुमार पटेल, ब्लॉक सचिव दुर्वादल दीप ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष लोकेश पात्र, किशन पटेल ,चरण सिंह साहू ,दरस पटेल ,वीरेंद्र नर्मदा,निर्मल कुमार पुरोहित एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।