महासुमंद
महासमुंद: मजदूरी करने जा रहा हूँ कहकर घर से निकला युवक लापता
महासमुंद (काकाखबरीलाल).25 नवम्बर को मजदूरी करने जा रहा हूँ कहकर 24 वर्षीय युवक ग्राम कनेकेरा थाना महासमुंद निवासी लापता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक आज पर्यंत वापस गाँव घर नहीं लौटा है। घटना की सूचना सिटी कोतवाली में राजेन्द्र कुलदीप पिता देवनाथ कुलदीप ग्राम कनेकेरा निवासी ने दी हैं। जिस पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर कार्रवाई विवेचना में लिया है।