छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया
देश में इन दिनों मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। ठंड के बीच बारिश ने दस्तक दे दी है। कई इलाको में भारी बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी मीचोंग तूफान का असर देखने को मिल रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि इस बार ट्रेनों को रद्द करने की वजह मीचोंग तूफान है।
दरअसल, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवर्ती तूफान की चेतावनी जारी की गई है, जिसे देखते हुए चेतावनी के चलते रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेन कैंसल की है। अगर ऐसे में आप भी ट्रेन से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें..
4 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (मद्रास) -बिलासपुर एक्सप्रेस का नहीं होगा परिचालन
बिलासपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी 4 दिसंबर तक रद्द
बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 5 दिसंबर तक नहीं चलेगी
6 दिसंबर से एर्नाकुलम से चलने वाली एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं आएगी
कोरबा-कोचुवेळी 6 दिसंबर तक रद्द