भारती हॉस्पिटल सरायपाली में फिर से फर्जी डाक्टर नियुक्त की खबर वाइरल?? संचालक डॉक्टर कुलदीप वशिष्ठ बोले हम नही करते डिग्री की जांच, मामला संदिग्ध.
सरायपाली@काकाखबरीलाल। महासमुंद जिले के भारती हॉस्पिटल आये दिन कुछ न कुछ कारनामों से चर्चा में बना रहता है। इसी बीच हॉस्पिटल में कथित बीएमएस डॉक्टर की फर्जी डिग्री को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है।
ज्ञात रहे की पिछले 1-2 दिनों में भारती हॉस्पिटल सरायपाली में कार्यरत एक कथित BAMS डॉक्टर के डिग्री के फर्जी होने की खबर तेजी से वाइरल हो रही है,
इस संबंध में खबर की सत्यता जानने जब संबंधित डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने ने अपनी डिग्री का सही होना बताया, तथा भारती हॉस्पिटल के संचालक से जब इस सबन्ध में फोन से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने चिढ़ते हुए जवाब दिया कि हम किसी की डिग्री की जांच नही करते तुमको जैसा करना है करो!! ज्ञात रहे इसी हॉस्पिटल में पूर्व में कार्यरत डॉक्टर प्रवीण शर्मा की डिग्री फर्जी निकली थी एवम एक अन्य कथित चिकित्सक जिसकी बाद में शिकायत हुई नँदकुमार पटेल की डिर्गी भी फर्जी निकली थी। इसका सार मतलब यह है की भारती हॉस्पिटल बिना जांच पड़ताल किये फर्जी लोगो का अड्डा बन गया है…? बाद में कोई शिकायत करे तो उस डॉक्टर को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.. इस बीच उक्त फर्जी व्यक्ति हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ कर चुका होता है, खैर इस डॉक्टर के फर्जी होने की खबर से क्षेत्र के आयुर्वेदिक डॉक्टर सकते में आ गए हैं और इस सबन्ध में शिकायत करने की तैयारी में हैं।