महासुमंद

पिथौरा: इस गांव में कुते के काटने से बच्चे की मौत

पिथौरा (काकाखबरीलाल).गांव गली शहर सब जगह आवारा लावारिस कुत्तों की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रही है। लावारिस कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या गली मुहल्लों में खेलने वालें बच्चों के लिए ख़तरनाक होता जा रहा है। पिथोरा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया कला में तीन चार बच्चे अपनी मस्ती में दिनांक  29/10/23  खेलने के लिए घर से निकल कर  स्कूल मैदान की ओर जा रहे थे रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड भी था जो बच्चों पर झपट्टा मार कर बच्चों पर हमला कर दिया बाकी बच्चे तो चिखते चिल्लाते भाग गये पर कक्षा चौथी में अध्धयन रत  11 वर्षीय राहुल दीवान पिता थानू दीवान पागल कुत्तों का ग्रास बन गया।पागल आवारा कुत्तों के हमले से धायल राहुल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर महासमुंद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया । महासमुंद जिला अस्पताल वालों ने रायपुर मेकाहारा हेतु पर्ची काट दी

इलाज के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई।कुछ दिन बाद बच्चे की हरकत कुत्ते जैसी दिखाई देने लगी तो परिवार वालों ने पुनः पिथौरा शासकीय अस्पताल ले गये परन्तु महासमुंद का पर्चा दे दिया गया और राहुल के पिता माता रायपुर के निजी अस्पताल में गये पर कहीं इलाज नहीं मिल पाया और 19/11/23 को पागल आवारा कुत्तों के हमले से धायल राहुल दीवान ने दम तोड दिया ।। पीड़ित परिवार मजदूर वर्ग का है जिसे शासन प्रशासन से सहायता की आश है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!