सरायपाली
सरायपाली: NH53 चौक में क्रासिंग के दौरान युवक की लगी चोट
सरायपाली. आरक्षी केद्र में उत्तरा दास ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चट्टीगिरोला की निवासी है दिनांक 22.09.23 दिन शुक्रवार के प्रात: करीबन 7/30 बजे के आस पास बेटा जयकृष्ण दास आटोनेशन शोरूम चट्टीगिरोला काम करने के लिए जा रहा था। चट्टीगिरोला चौक NH53 में क्रासिंग के दौरान क्रासिंग लाइन में खड़े होने वाला ही था कि सोहेला (उड़िसा) की ओर से आ रही मो.सा. क्र. OD23M9883 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर बेटा जयकृष्ण के मोटर सायकल क्रमांक CG06GG2696 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे बेटा को गंभीर चोट लगने से डायल 112 के माध्यम से 100 बिस्तर सरायपाली लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार उपरांत रीफर करने पर ओम हास्पीटल सरायपाली में भर्ती कर इलाज करा रहे थे। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.