महासुमंद
महासमुंद: घर के सामने में खड़ी बाईक पार
महासमुंद. आरक्षी केद्र में महेन्द्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुभाष चौक बिरकोनी में रहता है। चाय नास्ता बेचने का काम करता है। दिनांक 16.10.2023 को रात्रि करीबन 10.00 बजे प्रति दिन की तरह अपना होटल बंद करके अपने वाहन टीवीएस पावर एक्सल क्र0 CG 04 PB 4503 से घर आकर अपने घर के सामने में खड़ी किया था। सुबह उठकर देखा तो गाड़ी टीवीएस एक्सल क्र0 CG 04 PB 4503 जिसका इंजन नं0 BP621BP29P2A20203 चेचिस नं0 MD621BP29P2A20203 कीमती करीबन 10000 रूपये रात्रि में खड़े किये जगह पर नही थी तो आस पास खोजबीन किया गाड़ी नही मिली। कोई अज्ञात चोर गाड़ी टीवीएस पावर एक्सल को चोरी कर ले गया है। घटना की जानकारी अपने दोस्त उत्तम विश्वास को दिया। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.