छत्तीसगढ़
ग्राम लहरौद में संत शिरोमणी गुरु घासीदास जयंती पर लहरौद के रवि परिवार के बच्चों द्वारा मनमहोक पंथी नृत्य कर जयंती मनाया गया
रिपोर्टर नंद किशोर अग्रवाल
ग्राम लहरौद में संत शिरोमणी गुरु घासीदास जयंती पर लहरौद के रवि परिवार के बच्चों द्वारा मनमहोक पंथी नृत्य कर जयंती मनाया गया इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य एवं लहरौद सरपंच प्रतिनिधि अजय नंद राजेश गोयल प्रभात रवि सोनूराम रवि घसिया राम रवि मनराखन भेषराम बुधराम लक्ष्मी नारारण सीताराम सहित भारी संख्या में उपस्थित थे ।