छत्तीसगढ़ में होगा भव्य स्वागत, भाजपा की परिवर्तन यात्रा में 10 हज़ार लोग होंगे शामिल
नंदकिशोर अग्रवाल, काकाख़बरीलाल@पिथौरा। भाजपा की परिवर्तन यात्रा की भव्यता को लेकर यात्रा को विशाल रूप देने भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठके ले रहे है आज पी डब्लू डी विश्राम गृह में पिथौरा कार्यक्रम प्रभारी भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रेमशंकर पटेल सहप्रभारी दूलिकेशन साहू व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल ने मंडल पदाधिकारियों को अलग अलग जवाबदारिया सौपी।
पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुवे कहा की भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश भर में सबसे बड़े स्तर की होने वाली है यात्रा में दिल्ली से केंद्रीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव संगठन मंत्री पवन साय शिवरत्न शर्मा सांसद चुन्नीलाल साहू सहित प्रदेश व जिले के वरिष्ठ नेता पहुँचने वाले है जिनका स्वागत करने लगभग 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होने वाले है परिवर्तन यात्रा का अगुवाई 2 हज़ार मोटर साइकिल में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे।बार चौक से 40 कीर्तन मण्डलियों का दल यात्रा का स्वागत करते हुवे जायेगा।यात्रा के कार्यक्रम स्थल पहुचते ही भव्य गगनभेदी आतिशबाजी व 5 क्विनटल फूलो की वर्षा 51 पंडितों के स्वास्तिक वाचन के साथ होगा।साथ ही नगर को सैकडो स्वागत द्वार व बैनर पोस्टर से सजाया जा रहा है।कार्यक्रम के प्रभारी प्रेमशंकर पटेल ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने अलग अलग जवाबदारिया सौप दी गई है जिसमे मंच संचालन पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल आवास एवं भोजन व्यवस्था नरेश सिंघल सीताराम सिंहा रमेश अग्रवाल मन्नु ठाकुर डा सुरेंद्र साहू मनमोहन जैन नगर सजावट मनोहर साहू प्रेम प्रधान अजय नायक महेंद्र डड़सेना ब्रह्मा पटेल गोविंद पटेल अजय डड़सेना दुर्गेश सिंहा कोष प्रभारी प्रीतराम सुर्ये रेस्ट हाउस प्रभारी आशीष शर्मा स्वप्निल तिवारी डा किशोर सिंहा हरजिंदर सिंह पप्पू प्रियरंजन कोसरिया मंच व कार्यक्रम स्थल प्रभारी शशि डड़सेना विक्की सलूजा स्वप्निल तिवारी सौरभ अग्रवाल गयाराम धीवर पार्किंग व्यवस्था अशोक चौधरी जुगल प्रधान तिलक यादव संतोष प्रधान सत्यनारायण पटेल पंचराम मठियारा पुष्पवर्षा प्रभारी राजेश चौधरी अनूप तांडी रीना गर्ग शिवचरण नायक सुधीर प्रधान क्षमा गोयल सिंधु प्रधान बाबा सिकन्दर मोटर साइकिल रैली प्रभारी विक्की सलूजा विजय पटेल ब्रह्मा पटेल अजय नायक कमलेश डड़सेना कीर्तन मंडली व्यवस्था प्रभारी महेन्द डड़सेना जामसींग दीवान मंदीप होरा सत्यनारायण पटेल अजय डड़सेना प्रीतराम सुर्ये प्रतिनिधि मंडल संपर्क प्रभारी रेवाराम पटेल योगेश यादव को जवाबदारिया सौपी गई है।
कार्यक्रम स्थल में दो मंच तैयार किये जा रहे है जिसमे एक मंच में अतिथि मंचासिन रहेंगे वही दूसरे मंच में अनुज शर्मा व उनकी टिम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।