सरायपाली
सरायपाली:नशीली टेबलेट जप्त
आमागी विधान सभा चुनाव को मदृदेनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी एवं संदिग्ध गतिविधियों पर अवैध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उमेश कुमार वर्मा थाना सिंघोडा द्वारा अपने संयुक्त टीम के साथ दिनांक 31/08/2023 को आरोपी अभिषेक देवता पिता अनंत देवता उम्र 24 साल साकिन मुरमुरी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद के कब्जे से एक पिले रंग के थैले मे तीन पैकेट मे नोईट्रोसन आर 10 टेबलेट 15 पत्ता टोटल 300 नग नशीली टेबलेट जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
*नाम आरोपी*
अभिषेक देवता पिता अनंत देवता उम्र 24 साल साकिन मुरमुरीथाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ0ग0
*जप्त संपत्ति*
एक पीले रंग के थैला के अंदर तीन पैकेट मे नाइट्रोसन आर 10 टेबलेट प्रत्येक पैकेट मे 05-05 पत्ता एक पत्ता मे 20 नग कुल 300 नग नाइट्रोसन आर 10 नसीली टेबलेट कुल 15 पत्ते का मूल्य 1785 रूपये।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा के निर्देशन मे सहायक उप निरीक्षक सनातन बेहरा प्रधान आरक्षक क्रमांक 342, प्रशांत सागर, आरक्षक 799 वीरेन्द्र बाघ, 517 रोहित सिदार, 830 यशवंत ठाकुर का विशेष योगदान रहा।