सरायपाली
सरायपाली: इस क्षेत्र में 25 हाथियो का दल मौजूद रहें सावधान
सरायपाली (काकाखबरीलाल).वन परिक्षेत्र के बेहरापाली बीट के कंपार्टमेंट नं 345 मे 25 हाथियो का दल मौजूद वन विभाग करा रही है गांव मे मुनादी 25 हाथियो के दल के आ जाने से आसपास के ग्रामीण दहसत मे महासमुंद जिले मे सप्ताह भर से डेरा जमाये है 25 हाथियो का दल किसानो के खेतो के फसलो को पहुंचा रहे है नुकसान वन विभाग के अनुसार हाथीयों के दल में 2 नर हाथि, 14 मादा हाथि और 9 सावक हाथी मौजूद है
इस संबंध में महासमुंद डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि सरायपाली वन परिक्षेत्र के बेहरापाली के कंपार्टमेंट नं 345 में 25 हाथियों का दल आने की जानकारी मिली है उन्होंने बताया कि सारंगढ़ परिक्षेत्र से हाथियों का दल महासमुंद जिले के सरायपाली में प्रवेश किया है वन विभाग निगरानी में हैं