महासुमंद
महासमुंद: 27 पुलिस कर्मियों का तबादला
महासमुंद.जिले के पुलिस विभाग में एक एसआई व 15 एएसआई सहित कुल 27 पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है। इसमें एसआई रामप्यारा पटेल का रक्षित केंद्र महासमुंद से सरायपाली थाना भेजा गया है।एएसआई घनश्याम भारद्वाज को प्रभारी पुलिस कैंटीन रक्षित केंद्र महासमुंद, महेंद्र कुमार साहू को बसना थाना, झुमुक लाल हिरवानी को यातायात शाखा, मानसिंह साहू को पिथौरा थाना, पुकराम बारले को प्रभारी पुलिस बैंक रक्षित केंद्र, अश्वनी मारकण्डे को सिटी कोतवाली, रवण दास को सरायपाली थाना, जयंत बारिक को बसना थाना, संपत लाल महापात्र को सिटी कोतवाली, हरीप सोना को बागबाहरा थाना भेजा है।