छत्तीसगढ़

एचपीसीएल में 300 से अधिक पदों पर भर्ती

भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने विभिन्न विभागों में इंजीनियर, ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के 300 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इसके मुताबिक मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इंस्ट्रूमेंटेशन और केमिकल ट्रेड्स में इंजीनियर के पदों के साथ-साथ अन्य पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है। हालांकि, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (आइएस) ऑफिसर के पदों पर संविदा भर्ती होगी।

 

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 18 अगस्त 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 18 सितंबर 2023

एप्लीकेशन फीस

अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर : 1180 रुपये

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग : फीस भुगतान नहीं करना है।

योग्यता और आयु सीमा

इंजीनियर

उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में 4 वर्ष की डिग्री पास होना चाहिए। उनकी आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (आइएस) ऑफिसर

कंप्यूटर साइंस / आईटी इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय बीटेक या एमसीए की डिग्री।

उम्र 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!