महासुमंद

महासमुंद : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा की बैठक में इससे संबंधित पत्रको की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समय-सीमा में लिए गए पत्रको का निराकरण भी समय-सीमा में ही होना सुनिश्चित हो। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली हेमंत नंदनवार, बागबाहरा एसडीएम सृष्टि चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन, सुश्री नेहा भेड़िया, श्रीमती मिषा कोसले ,सभी जनपद सीईओ, सीएमओ सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। ज्ञात है कि 17 जुलाई हरेली पर्व से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत होगी। इसके लिए जिला खेल अधिकारी को एवं नगरीय निकाय को खेल आयोजन करने जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवास आबंटन प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाने ऑनलाइन प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए ताकि पात्रता अनुसार सबको आवास सुलभ हो सके और यह पारदर्शी प्रणाली बन सके। कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तरीय एजेंसियों के माध्यम से जिले में चल रहे निर्माण कार्यों का इस्टीमेट, ड्राइंग और डिजाइन के अनुरूप ही कार्य हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भवन एवं सड़क निर्माण के कार्य स्वीकृत हुए हैं उन कार्यों को अति शीघ्र प्रारंभ करें।इसी तरह उन्होंने कहा कि रोड निर्माण में यदि अमानक अथवा गड़बड़ी पाई जाती है या सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती तो दुर्घटना होने पर इसके लिए ठेकेदार को जुर्माना लगाया जाएगा। सेफ्टी नियमों का पालन आवश्यक है।
कलेक्टर ने पर्यटन की दृष्टि से सिरपुर, कोडार में टूर गाइड प्रशिक्षण के लिए योग्य व्यक्ति का चयन कर प्रशिक्षण में भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला कार्यालय के प्रवेश मं् स्थित गार्डन में लाइटिंग एवं छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित की जाए इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने कहा कि विभागों में आने वाले आवेदकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विभाग सीएससी की स्थापना करें एवं आईडी स्वीकृत कराएं।
साथ ही कलेक्टर ने मानसिक एवं शारीरिक दिव्यांग स्कूली बच्चों के लिए बीआरपी को जिला अस्पताल या स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में बैठने के निर्देश दिए। हॉस्टल में भी बच्चों के काउंसलिंग के लिए निर्देश दिए गए इस संबंध में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत प्रत्येक कार्यालय में समिति बनाने के निर्देश भी दिए हैं। इसी तरह बरसात के मौसम में रीपा, अमृत सरोवर और गोठानों में पौधरोपण करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत भी पेड़ लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को पेड़ दिए जाएंगे।
कलेक्टर ने उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता हेतु जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा ऋण देने के लिए आवश्यक प्रकरण बनाने के निर्देश एलडीएम को दिए गए हैं। इसके अलावा रेत के अवैध खनन व भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शराब दुकानों में ओवररेट की शिकायत नहीं मिलने और दुकान के सामने रेट लिस्ट चिपकाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि आसपास के दुकानों और ठेलों में साफ सफाई की जिम्मेदारी संबंधित दुकान की होगी नहीं तो हटाये जाएंगे। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जिला कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों से अधिकारी-कर्मचारी सद्व्यवहार करें और उनसे विनम्रता से बात करते हुए समस्याओं का समाधान करें।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!