डिजिटल विज्ञापनबसनासरायपाली

कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ माह के प्रत्येक 10, 20 और 30 तारीख को श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में उपलब्ध रहेंगे


स्वास्थ्य सेवाएं@भंवरपुर। अब अंचल के श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में प्रत्येक माह के 10, 20 और 30 तारीख को नाक, कान एंव गला रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे जो क्षेत्रवासियों को सभी प्रकार के परामर्श एंव ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
श्री श्याम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ लोकेश पटेल ने बताया कि पहले हमारे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को छोटी से छोटी बीमारियों या परेशानियों के लिए दूर दराज महानगरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे उनका पैसा और समय दोनों खराब होता था इसी को देखते हुए एंव अंचल के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब किसी भी बीमारी के लिये दूर महानगरों के चक्कर काटने की जरूरत नही हैं क्योंकि बड़े बड़े विशेषज्ञ डॉक्टर अब आपके शहर भंवरपुर में हर हप्ते उपलब्ध हैं जो जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज एंव सलाह काफी कम दाम में उपलब्ध करा रहे हैं। इसी तारतम्य में नाक, कान एंव गला से संबंधित बीमारियों एंव सलाह के लिए माह के प्रत्येक 10, 20 एंव 30 तारीख को डॉ. अनुप अग्रवाल (M.B.B.S., M.S. ENT कान नाक गला विशेषज्ञ) श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में उपलब्ध रहेंगे समय:- दोप. 2.30 से 4.30 बजे तक

कान, नाक व गले से संबंधित सभी प्रकार के परामर्श एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध

• कान में दर्द, मवाद, आवाजें आना
• बार-बार सर्दी, जुकाम, छींक आना
बार-बार चक्कर आना
सांस लेने में तकलीफ
• नाक में मस्सा / पोलिप होना
गले में खरास, भारीपन, दर्द
थायराइड की समस्या
गले में कुछ अटका हुआ लगना गले में कैंसर की जांच .
मुंह में छाले, मुंह का कम खुलना
• कान में बाली पहनने से होने वाले छेद की सिलाई आदि सभी के लिए इलाज एंव सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही विशेष जांच की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें..

कान, नाक व गले की एण्डोस्कोपी (दूरबीन जांच ) आधुनिक मशीन द्वारा आडियोमेट्री, कम सुनाई / बहरापन की जांच एवं श्रवण यंत्र की सुविधा उपलब्ध ( सुनाई मशीन ( श्रवण यन्त्र ) का फ्री ट्रायल उपलब्ध )
श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में
परामर्श हेतु संपर्क करें :-
@ 777205671, 772056655
भंवरपुर (सरायपाली रोड), तह.- बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!