सरायपाली

सरायपाली :पुलिस की त्वरित कार्यवाही 02 आरोपी 01 घंटे के अंदर धरे गए

पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन मुस्कान मुहिम चलाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 27/06/23 को प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उनकी नाबालिक बेटी के साथ महल पारा निवासी अलित चौहान उर्फ गुडडू एवम मुकेश मानिकपुरी जबरन घर अंदर प्रवेश कर बच्ची के पहने कपडे उतारकर दोनो आरोपी स्वयं अपने कपड़े उतारकर बच्ची को गलत नियत से स्पर्श कर अश्लील हरकत किए है की रिपोर्ट पर आरोपीयो अलित चौहान एवम मुकेश मानिकपुरी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 161/23 धारा 451,376 (घ)(ख)भा.द.वि.04 पाक्सो एक्ट 2012 कायम कर आरोपीयो की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान दिनांक 27/06/23 को ही त्वरित कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा अपने थाना स्टाफ एवम मुखबिरो द्धारा आरोपियों की खोजबीन हेतू लगाया गया था जरिए मुखबिर सुचना मिला की आरोपी लोग सरायपाली एवम पिथोरा में कही छुपे हुऐ है की मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर आरोपीयो के छुपे हुऐ ठिकाने पर दबिश दिया गया जहा सरायपाली के महलपारा स्थित मकान एवम पिथौरा में दबिश देकर चारो तरफ़ घेराबंदी कर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपीयो को धर दबोचा गया आरोपी (1) अलित चौहान उर्फ गुड्डू पिता रामचरण चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन महलपारा थाना सरायपाली जिला महासमुन्द (2) मुकेश मानिकपुरी पिता चमारदास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष साकिन महलपारा थाना सरायपाली जिला महासमुंद को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया आरोपीयो को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा जाना है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया महिला प्रधान आरक्षक हेमाद्री देवता आरक्षक योगेंद्र दुबे,मानवेन्द्र ढीढ़ी, योगेंद्र बंजारे , कमल जांगड़े चंद्रकला वर्मा व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!