महासुमंद

महासमुन्द : जिले के छात्रावास/ आश्रम के अधीक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 22-23 जून को

आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास/ आश्रम के अधीक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 एवं 23 जून को प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रवास महासमुंद के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित किया जा रहा है। जिले में कुल 113 आश्रम/ छात्रावास संचालित है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रावास /आश्रम के कुशल संचालन के संदर्भ में जानकारी विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं विभागीय मास्टर ट्रेनर के माध्यम से अधीक्षकों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा शाय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यहां रहने वाले बच्चों के लिए वे ही पालक की भूमिका में होते हैं। बच्चों की किसी भी तरह की समस्या को तत्कालिक हल करना अधीक्षकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शाला खुलने के पूर्व अधीक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक है। वह अपने छात्रावासों का सही रखरखाव व साफ सफाई रखें। मास्टर ट्रेनर व अधीक्षक निलेश खांडे ने बताया कि प्रशिक्षण में छात्रावास का कैसे बेहतर संचालन किया जाए तथा बच्चों से संबंधित एक्ट, खानपान, लैंगिक अपराध मौसमी प्रथा संक्रामक बीमारियों से बचाव और रोकथाम तथा नियमित अध्यापन के संबंध में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण का समापन कल होगा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!