सरायपाली

कायाकल्प योजना में ब्लॉक से 07 स्वास्थ्य केंद्र पुरस्कृत

कायाकल्प योजना में सरायपाली ब्लॉक से 07 स्वास्थ्य केंद्र पुरस्कृत हुए। सरायपाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे के मार्गदर्शन में व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी कोसरिया, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह के समन्वय से विकासखंड सरायपाली के 07 हेल्थ वैलनेस सेंटर को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कृत किया गया है जिसमे गोहेरापाली हेल्थ वैलनेस सेंटर जिले में तीसरे स्थान पर रहा है एवम् लगातार 3 बार कायाकल्प में पुरस्कृत हो चूका है इसी के साथ हेल्थ वैलनेस सेंटर तोषगाव,केना ,बोंदा, बिलाईगढ़ ,टेमरी, बिरकोल भी कायाकल्प कार्यक्रम मे पुरुष्कृत हुए है इस कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल के अधोसंरचना, अस्पताल की सफाई, अस्पताल के अपशिष्ट पदार्थों वर्गीकरण एवम् उचित निपटारा के साथ की बहुत सारे मानकों पर 70% से अधिक लाने वाले सेंटर को यह पुरस्कार दिया जाता है जिसमे प्रथम को 1 लाख रूपए ,द्वितीय को 50 हजार रूपए व तीसरे को 35 हजार रूपए एवम् बाकी सभी को 25 हजार रुपए से पुरष्कृत किया जाता है इस योजना में पहली बार 7 एचडबल्यूसी पुरष्कृत होकर विकासखंड सरायपाली का परचम लहराया गया है कायकल्प के लिए हेल्थ सेंटर में पदस्थ कर्मचारी जिन्होने अपने असीम योगदान से अपने संस्था का नाम रोशन किए हैं वो है गोहेरापाली से सुरेश पटेल (सुपरवाइजर) ललिता विशाल (RHO) अजय प्रधान (CHO)
*केना से* देवकी साहू (RHO)शिल्पी साहू (CHO)
*टेमरी से* विनय बारीक (RHO)कामिनी ध्रुव (RHO)
*बोदा से* संजीता खान (RHO) धनेश बेटकार (RHO)
*बिलाईगढ़* से लेशकुमारि पटेल (RHO)
*बिरकोल से* हरिराम पटेल (RHO)एवम् *पीएचसी तोषगाव* से डॉक्टर नीतू नंद( मेडिकल ऑफिसर), डी बी कुर्रे(आर एम ए) , गीतांजलि सिदार(RHO) , चिंता सिदार घुराऊ चौहान(फार्मासिस्ट) , कु स्वयं प्रभा भोई(PADA) , आसमति (वार्ड आया) खुबलाल यादव , जमुना सुरेखा का विशेष योगदान रहा ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!