बसना: लकडी को लेकर पिटाई मामला दर्ज
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रेनुका ताण्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सिरको में अपने पति और दादी सास के साथ रहती है , मजदुरी काम करती है । घर से कुछ दुर में अन्नु सागर और रोहित सागर का घर है और उनका परिवार रहते हैं । दिनांक 21.04.2023 को अपने घर में थे दादी सास शांति ताण्डी पडोस के घर के जलाऊ लकडी जो उनके खेत के मेड में रखा था उसमें से एक दो लकडी को उठा लिये थे जिसको देखकर रोहित सागर की पत्नी चिल्लाई तब दादी सास वहीं पर लकडी को छोंड दिया । दादी सास करीब 12.30 बजे घर आई तब रोहित सागर और उसके परिवार के लोग हमारे घर का लकडी चोरी किये हो बोलकर झगडा विवाद कर रहे थे, तभी अचानक रोहित सागर अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लकडी डंडा से दादी सास के बांए तरफ कंधा में मारे है , बीच बचाव करने गई तब रोहित सागर की भतिजी अन्नु सागर ने हांथ थप्पड से मारपीट कर गला दबाई है जिससे चोंटे आई है । घटना को सकुन्तला वैष्ण, रोशन ताण्डी एवं अन्य लोग देखे सुने है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.